Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / अल्मोड़ा / युवक ने बहादुरी से किया गुलदार का सामना, घायल

युवक ने बहादुरी से किया गुलदार का सामना, घायल

  • डंडे से पीटकर जंगल की ओर खदेड़ा
  • युवक को द्वाराहाट अस्पताल में किया भर्ती
  • ग्रामीणों में रोष, पिंजरा लगाने की मांग

अल्मोड़ा। द्वाराहाट ब्लॉक के बैनारी ग्राम पंचायत में गुलदार ने एक युवक पर हमला कर दिया। लेकिन युवक ने बहादुरी से गुलदार का सामना कर भगा दिया। लेकिन युवक गुलदार के हमले से बुरी तरह से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बैनारी ग्राम पंचायत के बुढाईजर तोक निवासी नंदन सिंह अपने पालतू मवेशियों को चुगाने के लिए गांव पास ही खेतों में गया था। इस दौरान झाड़ियों में घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। लेकिन नंदन ने हिम्मत दिखाते हुए डंडे से गुलदार पर वार करने शुरू कर दिए। युवक काफी देर तक गुलदार का सामना करता रहा। काफी देर बाद गुलदार दुम दबाकर जंगल की ओर भाग गया। घटना के बाद जख्मी हालत में ग्रामीणों ने नंदन सिंह को इलाज के लिए सीएचसी द्वाराहाट भर्ती किया है। गुलदार के हमले से ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार पहले शिकायत करने के बावजूद गुलदार को नहीं पकड़ा गया। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply