Friday , December 19 2025
Breaking News
Home / अपराध / उत्तराखंड: भाइयों के बीच कहासुनी के बाद खूनी खेल, छोटे भाई ने दी बड़े भाई को दर्दनाक मौत

उत्तराखंड: भाइयों के बीच कहासुनी के बाद खूनी खेल, छोटे भाई ने दी बड़े भाई को दर्दनाक मौत

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद से एक सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है। यहां एक छोटे भाई ने चाकू मारकर बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना बीते मंगलवार की है। जानकारी के अनुसार मरुड़ी सारी गांव में नितिन नेगी की किसी बात को लेकर अपने बड़े भाई श्रीकांत नेगी से छत में बहस हो गई। गुस्साए नितिन ने अपने भाई पर चाकू से वार कर छत से निचे फेंक दिया। घटना को देख सबसे छोटा भाई अंकित नेगी घबरा गया और श्रीकांत को किसी तरह अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक श्रीकांत दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था जबकि आरोपी नितिन गांव में ही रहता था। सबसे छोटा भाई अंकित नेगी पुणे में प्राइवेट नौकरी करता है। तीनों के माता-पिता की पहले ही मौत हो गई थी। श्रीकांत की शादी हो चुकी थी और उसके दो बच्चे हैं। श्रीकांत की मौत के बाद से उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

बताया जा रहा है कि नितिन नेगी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद पुलिस ने गांव के साथ ही जिला चिकित्सालय में तथ्य जुटाने के बाद कोतवाली रुद्रप्रयाग में हत्या का मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

About team HNI

Check Also

सीएम धामी ने किया ‘लीडिंग लेडीज ऑफ इण्डिया’ पुस्तक का विमोचन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मोहनी रोड स्थित दून इंटरनेशल स्कूल में …