Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पुलिस की पिटाई से युवक की मौत

पुलिस की पिटाई से युवक की मौत

  • परिजनों थाने में शव रखकर काटा बवाल
  • युवक के खिलाफ वन विभाग से राइफल चोरी था मुकदमा दर्ज

कोटद्वार। कालागढ़ में मित्र पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत हो गई। युवक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाकर शुक्रवार थाने के बाहर शव को रख कर हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की झरना रेंज की चैकी से कुछ दिन पहले एक राइफल गायब हो गई थी। वन विभाग ने राइफल गुम होने की सूचना कालागढ़ पुलिस को दी। पुलिस ने वन विभाग के एक पूर्व में नियुक्त फायर वाचर से शक के आधार पर पूछताछ की। वन विभाग ने उस पर राइफल चोरी का आरोप लगाकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
गुरुवार रात को फायर वाचर सोनू कुमार की उपचार के दौरान मौत हो गई। सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीणों व किसान यूनियन ने कालागढ़ थाने पहुंचकर मृतक के शव के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सोनू कुमार की मृत्यु पर पुलिस एवं वन विभाग के खिलाफ बेवजह प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उन्होंने मांग की कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग की। गुस्साई और बेकाबू भीड़ थाना परिसर के अंदर पहुंच गई। मौके पर अभी स्थानीय पुलिस बल मौजूद है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल ने बताया कि राइफल गुम होने के मामले की विभागीय जांच चल रही है।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply