मसूरी : कार खाई में गिरी, युवक की मौत और युवती घायल
team HNI
June 6, 2022
उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य
143 Views
मसूरी। यहां हाथीपांव मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई और युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों दिल्ली से मसूरी घूमने के लिए आए हुए थे।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। टीम ने करीब 100 मीटर गहरी खाई से घायल युवती को रेस्क्यू कर मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा। मसूरी कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में सिमरन भारद्वाज पुत्री राहुल भारद्वाज निवासी लक्ष्मण पार्क, कृष्णा नगर दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गई। उसको इलाज के लिए उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। कार में सवार युवक रजत सचदेवा पुत्र मनोज कुमार सचदेवा निवासी गांधी पार्क न्यू गोविंदपुरा, कृष्णा नगर दिल्ली की मौके पर ही मौत हो गई।
ACCIDENT MUSSOORIE ROAD ACCIDENT 2022-06-06