लालकुआं। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बिंदुखत्ता स्थित इदिरानगर–द्वितीय निवासी युवक की जहरीले सांप के काटने से दर्दनाक मौत हो गयी, उक्त हादसे से परिवार में कोहराम मचा है।
जानकारी के मुताबिक, लालकुआं के बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर द्वितीय काररोड निवासी मनोज पांडे पुत्र विशन दत्त पांडे (उम्र 32 वर्ष) को जहरीले सांप ने डस लिया। सांपने के डसने की जानकारी मिलने पर परिजन मनोज को हल्द्वानी अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान मनोज ने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि मनोज बुधवार को शाम के समय जानवरों को चारा दे रहा था। इस दौरान भूसे के अंदर एक सांप बैठा हुआ था। जहां भूसा उठाते ही सांप ने उसे डस लिया। इसके बाद उसकी हालत खराब होने लगी। आनन-फानन में परिवार वाले उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए। जहां आज यानी गुरुवार को इलाज के उसकी मौत हो गई। इधर सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मनोज पांडे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि बरसात के मौसम में सांप अपने बिलों से बाहर निकल आते हैं। ऐसे में अपने घरों के आस पास साफ सफाई जरूर रखें।