Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / द्वारीखाल ब्लाॅक में फिर गुलदार की दहशत

द्वारीखाल ब्लाॅक में फिर गुलदार की दहशत

  • नेपाली मूल के युवक पर गुलदार ने किया हमला
  • गंभीर रूप से घायल को अस्पताल में किया भर्ती

कोटद्वार। कोटद्वार के द्वारीखाल ब्लॉक में नेपाली मूल के एक युवक पर आज मंगलवार तड़के करीब चार बजे गुलदार ने हमला कर दिया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम कांडी के महादेव मंदिर के पास नेपालियों का डेरा है। सुबह चार बजे गुलदार ने एक युवक पर पीछे से हमला कर दिया। वहां सो रहे चार अन्य नेपाली युवकों ने शोर मचाकर गुलदार को भगाया। गुलदार ने नेपाली युवक को बुरी तरह से घायल कर दिया है। युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है। गौरतलब हो कि कुछ दिन पूर्व द्वारीखाल ब्लाॅक के बागी गांव में गुलदार ने उप प्रधान के बेटे पृथ्वी चंद का शिकार कर दिया था। क्षेत्र की महिलाओं को गुलदार के भय से जंगल जाने में डर लग रहा है। लगातार गुलदार की दहशत बनी हुई है। किनसुर के प्रधान दीपचंद शाह, नौगांव (कोट) की प्रधान अनीता देवी और संजय बिष्ट आदि ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। गढ़वाल के डीएफओ मुकेश कुमार ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply