Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / अपराध / उत्तराखंड में दिल दहला देने वाली घटना, सिर कुचलकर युवक की निर्मम हत्या

उत्तराखंड में दिल दहला देने वाली घटना, सिर कुचलकर युवक की निर्मम हत्या

रामनगर। उत्तराखंड के रामनगर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां गुरुवार सुबह एक युवक की अज्ञात लोगों द्वारा पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह रामनगर के मोहल्ला गूलरघट्टी के पास भगवान दास की चक्की के पीछे सिंचाई नहर के किनारे एक युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। कुछ ही देर में ये खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचने लगे। मामले की जानकारी मिलते ही रामनगर कोतवाल सुशील कुमार भी पुलिस बल के साथ वारदात स्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त के प्रयास किए। जांच के दौरान मृतक की शिनाख्त समीर उर्फ लक्की (18 वर्ष) निवासी आदर्श नगर कॉलोनी रामनगर के रूप में हुई।

मामले की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए। मृतक के बड़े भाई इमरान ने बताया कि समीर बुधवार शाम करीब सात बजे घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। वहीं गुरुवार सुबह समीर का शव नहर किनारे लहूलुहान हालत में मिलने की सूचना मिली। इस घटना के बाद समीर के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। इमरान ने आरोप लगाया कि उसके भाई की अज्ञात लोगों ने बेरहमी से हत्या की है और उसने पुलिस से दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से अहम साक्ष्य एकत्रित किए। मृतक का बड़ा भाई इमरान ने बताया कि मेरा भाई कल शाम से लापता था, आज सुबह उसका शव मिला है। हम चाहते हैं कि उसे मारने वालों को सख्त सजा मिले। इस मामले में रामनगर कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …