Friday , June 27 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : जेई को लेकर हजारों बेरोजगार युवाओं का सीएम आवास कूच

उत्तराखंड : जेई को लेकर हजारों बेरोजगार युवाओं का सीएम आवास कूच

देहरादून। आज बुधवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) जेई भर्ती जारी करने की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। इस दौरान कूच करते युवाओं को पुलिस ने हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। जिसके बाद सभी युवा बैरिकेडिंग पर ही धरने पर बैठ गए।
बैरिकेडिंग के समीप बैठे बेरोजगार युवाओं का कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भर्ती जारी करने की घोषणा नहीं करते, तब तक वो यहीं धरने पर बैठे रहेंगे। गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से यूकेपीएससी जेई भर्ती जारी न होने से तकनीकी छात्रों व कोचिंग संस्थानों के संचालकों में रोष है। इसी क्रम में अपना विरोध जताने के लिए आज बुधवार को युवा परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास कूच करने निकले थे। इस कूच में पूरे प्रदेश से छात्र व कोचिंग संचालक पहुंचे हैं।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply