धोखाधड़ी के मामले में दो गिरफ्तार
team HNI
September 17, 2020
अपराध, उत्तरकाशी, उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य
120 Views
उत्तरकाशी। धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति ने जनबंधन प्रोडयूसर कंपनी ब्रांज से लोगों के खाते खुलवाकर धनराशि का गबन कर लिया था। रूखशाना ने धौंतरी चैकी में इस मामले की तहरीर दी। उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने डुण्डा चैकी प्रभारी रमन बिष्ट के नेतृत्व में टीम का गठन किया। गुरूवार को पुलिस ने मिथिलेश कुमार हाल निवासी यूजेवीएनएल कालोनी तिलोथ स्थाई पता सोनवल पहाड़पुर जिला चंपारण बिहार व सुरेश कुमार निवासी जोशियाड़ा उत्तरकाशी ग्राम रगडी बालगंगा जिला टिहरी गढ़वाल टैक्सी स्टैंड उत्तरकाशी से गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 1000 रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
2020-09-17