Thursday , November 20 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : आज गुरुवार को इन नौ जिलों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट!

उत्तराखंड : आज गुरुवार को इन नौ जिलों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट!

देहरादून। मौसम विभाग ने आज गुरुवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, टिहरी, देहरादून और हरिद्वार जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। कुछ स्थानों पर बिजली भी गिरने की आशंका है।
मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करने के साथ ही संबंधित जिलों के लिए सावधानी की सलाह देते हुए प्रशासन को आवश्यक सुरक्षा उपाय करने की भी सलाह दी है। अधिक ऊंचाई वाले और पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही नियंत्रित करने की भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा तेज बारिश से भूस्खलन और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी का खतरा भी जताया गया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले दो दिन प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। देहरादून जिले में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना को देखते हुए डीएम ने किसी भी आपदा की स्थिति में तत्काल कार्रवाई करते हुए सूचनाओं का आदान-प्रदान करने को कहा है।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply