Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून : पुलिसकर्मी का महिला से मारपीट का वीडियो वायरल, देखें वीडियो!

देहरादून : पुलिसकर्मी का महिला से मारपीट का वीडियो वायरल, देखें वीडियो!

देहरादून। यहां नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी का महिला से मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल करने वालों ने पुलिसकर्मी पर आरोप लगाया है कि वह जबरन घर के युवक को उठाने आया था, लेकिन वहां जब महिलाओं ने विरोध किया तो पुलिसकर्मी ने महिला के सिर पर हेलमेट से वार कर उसे घायल कर दिया। हालांकि इस तरह की बात से पुलिस ने साफ इंकार किया है।

एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मामला एक युवती से छेड़छाड़ का बताया गया है। पीड़ित युवती ने कई बार पुलिस को इस संबंध में शिकायत की थी कि एक युवक उससे छेड़छाड़ करता है। इसके बाद मंगलवार को नेहरू कॉलोनी चौकी इंचार्ज ने चीता कर्मियों को उक्त युवक को थाने लेकर आने को कहा था। इस पर चीता कर्मी उस युवक के घर पहुंचे तो वहां मौजूद महिलाओं ने पुलिसकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी। इस मामले में अब पुलिस कर्मियों की ओर से सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply