पश्चिम बंगालः वोट देने को कतार में खड़े युवक की गोली मारकर हत्या
team HNI
April 10, 2021
चर्चा में, राज्य
125 Views
कूच बिहार। पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के चैथे चरण के मतदान के साथ ही हिंसा किए जाने की बात भी सामने आने लगी है। जानकारी के अनुसार कूचबिहार के सितलकुची में वोट देने के लिए बूथ पर कतार में खड़े एक वोटर की कथित फायरिंग में मौत हो गई। मृतक की पहचान 18 वर्ष के आनंद बर्मन के रूप में की गई है। उसके परिजनों ने हत्या का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है। उनका कहना है कि आनंद भाजपा का समर्थक था, इसलिए उसे गोली मारी गई।
2021-04-10