Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : मंत्रियों की बैठक से बगैर बताए गायब नहीं हो सकेंगे नौकरशाह!

उत्तराखंड : मंत्रियों की बैठक से बगैर बताए गायब नहीं हो सकेंगे नौकरशाह!

  • मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव ने जारी किया यह शासनादेश

देहरादून। मंत्रियों की बैठकों से अब नौकरशाह बगैर बताए गायब नहीं हो सकेंगे। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने शासन में तैनात सभी नौकरशाहों को निर्देश दिए हैं कि वे मंत्रियों की बैठक में अवश्य शामिल हों।
किन्हीं कारणों से यदि वे बैठक में शामिल नहीं हो पा रहे हों तो इसकी पूर्व सूचना सम्बंधित मंत्री को अवश्य दें। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की बैठक से कई सचिव बगैर पूर्व सूचना के गायब हो गए थे। इस पर कौशिक ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। मामले ने इस कदर तूल पकड़ा था कि मुख्यमंत्री को इस संबंध में मुख्य सचिव को निर्देशित करना पड़ा था। जिसके बाद आज बुधवार को इस बाबत शासनादेश जारी कर दिया गया है। 

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply