चुलबुली अदाओं से घायल करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान, यूं तो इनके दुनिया में कई दीवाने हैं लेकिन उन्होंने सभी का दिल तोड़ते हुए सैफ अली खान के शादी करके अपना घर बसा लिया | करीना अब एक बच्चे की मां भी बन चुकी हैं| लेकिन करीना का एक दीवाना ऐसा भी है जिसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे| वो हैं देश के सबसे बड़े राज्य यू:पी के सीएम अखिलेश यादव|
जी हां अखिलेश ने अपने दिल की बात एक इंटरव्यू में कही है| सीएम अखिलेश यादव, करीना को बेहद पसंद करते है| एक इवेंट के दौरान जब पत्रकारों ने अखिलेश से पूछा कि आपकी पसंदीदा हिरोइन कौन है तो उन्होंने करीना का नाम बताया| इतना ही नहीं साथ में उन्होंने यह भी कहा कि वह करीना को इतना पसंद करते थे कि उनसे शादी तक करना चाहते थे|
अखिलेश ने मज़ाक करते हुए कहा कि करीना से शादी करने की इजाज़त उनके पिता व समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने नहीं दी, वरना अब तक शादी हो चुकी होती| वैसे करीना की शादी सैफ के साथ, और सीएम अखिलेश यादव की शादी डिपंल यादव से हो चुकी है।
Hindi News India