जब किसी लड़की के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत होती है तो क्या उसकी सहपाठियों से ये पूछा जाना उचित है कि रेप के बाद खून कहां से निकला? जरा खुद से सोचिए. ये सवाल हम नहीं कर रहे हैं, बल्कि वों कर रहे हैं जो जन प्रतिनिधि बनकर दुष्कर्म पीड़िता का हाल जानने उसके पास पहुंचे थे.
दरअसल विधायक जी पटना (हाजीपुर) में पिछले दिनों हुए दुष्कर्म की एक घटना में पीड़िता और उसके परिवार वालों को सांत्वना देने पहुंचे थे. वहीं पर उन्होंने पीड़िता के स्कूल में पहुंच कर उसकी सहपाठियों से ऐसे सवाल किए जिनके जवाब देने में छात्राओं के सिर शर्म से झुक गए. बावजूद इसके विधायक जी सवाल करते रहे और अंतिम में तो यहां तक कह दिया कि तुम लोग नहीं बताओगी तो कल तुम्हारे साथ भी रेप हो सकता है.लाइव सिटीज के पास रालोसपा विधायक ललन पासवान और स्कूल की सातवीं और आठवीं की छात्राओं से हुई पूरी बातचीत का वीडियो है, जिसमें वो छात्राओं से इस तरह के सवाल कर रहे हैं.
Hindi News India