दुनिया भर में आतंकवाद पर किरकिरी झेल रहे पाकिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पाकिस्तान की सेना ने तालिबान के सबसे बड़े आतंकी को मार गिराया है।
पूर्वी अफगानिस्तान में एक अभियान में पाकिस्तान तालिबान का एक शीर्ष कमांडर और कम से कम दस और आतंकवादी मारे गए। आतंकी संगठन के एक ताकतवर धड़े के एक प्रवक्ता ने रविवार को पेशावर में यह जानकारी दी
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से मई 2014 में अलग हुए सजना ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि टीटीपी का पूर्व प्रवक्ता हाफिज खान तारिक कथित रूप से पक्तिका प्रांत में शनिवार को अफगान एवं नाटो बलों के हवाई हमले में मारा गया।
Hindi News India