11 मुख्य आरक्षी को नये साल में तोहफा
team HNI
December 30, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
135 Views
देहरादून। पुलिस महकमे में पर्वतीय क्षेत्रें में तैनात पुलिस कर्मियों के बाद अब अभिसूचना के कर्मियों को भी नए साल का तोहफा दिया गया है। अभिसूचना के 11 उपनिरीक्षक (विशेष श्रेणी)- मुख्य आरक्षी अभिसूचना को वरिठता के आधार पर उपनिरीक्षक अभिसूचना के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है।
इनके हुए प्रमोशन
1- प्रकाश चन्द्र पन्त
2- बसन्त बल्लभ
3- जयकिशोर बहुगुणा
4- दिनेश चन्द्र टम्टा
5- चण्डी प्रसाद
6- मोहन लाल
7- चन्द्र लाल
8- रजनी राणा
9- किरण
10- लक्ष्मी नेगी
11- कौस्तुबानन्द पाठक
2020-12-30