लुधियाना (पंजाब)। पंजाब के लुधियाना में जहरीली गैस से 11 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक ही परिवार के 5 सदस्य शामिल हैं। वहीं 4 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गैस प्रभावित इलाका सील कर दिया है और एनडीआरएफ की टीम गैस लीक के कारणों का जांच कर रही है। गैस का असर इतना ज्यादा था कि तीन से चार घरों के साथ- साथ सामने झोपड़ी में दुकानें लगाने वालों पर भी असर हुआ। जैसे जैसे लोग बाहर आते गए, पेड़ के पत्तों की तरह नीचे गिरते गए। एक बार तो पूरे इलाके में कोहराम मच गया।
लुधियाना डीसी सुरभि मलिक ने कहा कि रेस्पिरेटरी सिस्टम में दम घुटने का कोई लक्षण नहीं, न्यूरोटॉक्सिन से मौत संभव मैनहोल में मीथेन के साथ कुछ रासायनिक प्रतिक्रिया हो सकती है। जांच की जा रही है। एनडीआरएफ की टीमें सैंपल ले रही हैं। मृतकों के ब्लड सैंपल लिए जाएंगे ताकि पता चल सके कि किस तरह की गैस से उनकी मौत हुई है। जिन लोगों की मौत हुई, उनके रेस्पिरेटरी सिस्टम में दम घुटने का कोई लक्षण नहीं दिखा। मौत की वजह न्यूरोटॉक्सिन हो सकता है। गैस लीकेज की जांच के लिए मशीनें लगाई गई हैं। सीवरेज मेनहोल से सैंपल लिए गए हैं।
गैस रिसाव से हुई 11 लोगों की मौत के बाद इलाके में दहशत कायम है। एक मृतक के परिजन अंजन कुमार ने बताया कि गैस का असर ऐसा था कि लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। तीन शव नीले पड़ गए। वहीं गैस लीक में इनकी गई जान डॉ. कविलाश (40), उनकी पत्नी वर्षा (35), बेटी कल्पना (16), बेटा अभय (12), आर्यन नारायण (10), गोयल करियाना स्टोर चलाने वाले सौरव गोयल (35), उनकी पत्नी प्रीति ( 31), मां कमलेश गोयल (50), नवनीत कुमार (39) उनकी पत्नी नीतू देवी (39) और एक अज्ञात शामिल है।