Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / अपराध / एसीपी घोटाला में 11 रोडवेज के अफसर दोषी

एसीपी घोटाला में 11 रोडवेज के अफसर दोषी

  • प्रत्येक माह वेतन से 10 हजार की होगी वसूली

देहरादून। रोडवेज में एसीपी घोटाले में 1000 हजार से ज्याद कर्मचारियों पर रिकवरी हो सकती है। इस मामले में सभी डिपों की जांच की जा रही है। इससे में कई कर्मचारियों ने एसीपी के माध्यम से गलत लाभ लिया है। एक हजार से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी इसकी जद में आ सकते हैं। नवंबर 2013 में एसीपी दी गई। रोजवेज के कुछ कर्मचारियों और अधिकारियों ने एसीपी देने के लिए गठित की गई टीम साठगांठ कर गलत तरीके से इसका लाभ लिया। नवंबर 2018 में आॅडिट के दौरान यह मामला पकड़ में आया। लेकिन, अधिकारियों से जुड़ी फाइल दबा दी गई। कर्मचारियों से रिकवरी शुरू कर दी। पिछले दिनों परिवहन सचिव शैलेश बगोली ने एसीपी घोटाला का स्पेशल आॅडिट कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे। आॅडिट में 11 अफसरों को गलत तरीके से एसीपी का लाभ लेने का दोषी पाया गया। प्रतिमाह उनके वेतन से 10 हजार रुपये वसूली के आदेश दिए गए है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में बदला मौसम, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

देहरादून। आखिरकार उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला। आज सुबह से राजधानी देहरादून सहित प्रदेश …

Leave a Reply