Saturday , July 5 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड जीरो डेथ की ओर अग्रसर

उत्तराखंड जीरो डेथ की ओर अग्रसर

  • 24 घंटे में कोरोना से 1 की मौत, 124 पाॅजिटिव मिले
  • रिकवरी दर पहुंचा 95.56 प्रतिशत, 244 स्वस्थ हुए

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना महामारी से स्थिति काफी हद तक संभलती दिख रही है। प्रदेश अब जीरो डेथ की ओर अग्रसर होता दिखाई दे रहा है। आज गुरुवार को प्रदेश में 124 कोरोना के नये संक्रमित मरीज पाए गए और एक व्यक्ति कोरोना की जंग हार गया है। 244 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को लौट गए हैं। 1966 लोगों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों मंे उपचार चल रहा है। आज 21502 लोगों की निगेटिव रिपोर्ट आई है। साथ ही 23456 लोगों के सैंपल कोविड जांच के लिए भेज गए हैं। अब तक उत्तराख्ंाड में 340379 केसेज पाॅजिटिव आए, जिनमें से 325253 लोग स्वस्थ हो गए हैं। रिकवरी दर 95.56 प्रतिशत पहुंच गया है।
जिलावार कोरोना पाॅजिटिव इस प्रकार से हैंः- अल्मोड़ा 3, बागेश्वर 6, चमोली और चंपावत में 7-7, देहरादून 31, हरिद्वार 11, नैनीताल 12, पौड़ी 5, पिथौरागढ़ 23, रुद्रप्रयाग 5, टिहरी 3, उधमसिंहनगर 4 और उत्तरकाशी में 7 कोरोना के मरीज पाए गए।

About team HNI

Check Also

“विकसित कृषि संकल्प अभियान“ का लाभ उठाएं प्रदेश के किसान: सीएम धामी

मुख्यमंत्री ने शुरू किया “विकसित कृषि संकल्प अभियान“ 12 जून तक गांव गांव जाएंगे कृषि …

Leave a Reply