देहरादून-सचिवालय में मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की हुई बैठक में प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम योजना के अंतर्गत 268 विद्यालयों एवं मदरसों (267 विद्यालय एवं उत्तराखण्ड राज्य के एकमात्र अनुदानित रुड़की में स्थित मदरसा रहमानिया) में 916 स्मार्ट क्लास रूम के लिए रू. 26,85,98,680.00 के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इस मौके पर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि ऐसे तकनीकी शिक्षण संस्थान भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं, जिन शिक्षण संस्थानों में कम से कम 25 प्रतिशत छात्र संख्या अल्पसंख्यक हो।
Hindi News India