Tuesday , May 7 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / सरकारी स्कूलों के अंगीकरण से सुविधाओं के विकास के साथ शिक्षा की गुणवत्ता सुधारेगीःत्रिवेन्द्र रावत

सरकारी स्कूलों के अंगीकरण से सुविधाओं के विकास के साथ शिक्षा की गुणवत्ता सुधारेगीःत्रिवेन्द्र रावत

देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद हरिद्वार में राजकीय विद्यालय अंगीकरण (गोद) कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज एवं रिलेक्सो फाउंडेशन के गंभीर अग्रवाल के मध्य जनपद हरिद्वार के 32 स्कूलों की अवस्थापना सुविधाओं एवं रूपांतरण के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढ़ांचे और शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार करने के उद्देश्य से जनपद हरिद्वार में कॉर्पोरेट सेक्टर गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से राजकीय विद्यालय अंगीकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सरकारी स्कूलों के अंगीकरण कार्यक्रम से स्कूलों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार से प्रारम्भ हो रहा यह अभियान सबको गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने में निश्चित रूप से मददगार होगा।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में नहाने उतरा बेटा डूबा, बचाने कूदे पिता भी तेज बहाव में बहे…

ऋषिकेश। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के साथ ही बड़ी संख्या में देश-विदेश के पर्यटकों …

Leave a Reply