सुपौल। बिहार के सुपौल जिले में त्रिवेणीगंज के लालपट्टी स्थित सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में आज एक चौंकाने वाली घटना घटी। नर्सरी क्लास में पढ़ रहा 5 साल का बच्चा अपने बैग में हथियार लेकर स्कूल पहुंचा था। प्रार्थना से पहले नर्सरी के छात्र ने तीसरी क्लास के 10 वर्षीय स्टूडेंट आसिफ पर गोली चला दी। गोली आसिफ के बाएं हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
आसिफ को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने एनएच-327 ई सड़क को लालपट्टी के समीप सड़क जामकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित परिजनों का कहना था कि घटना में दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। सड़क जाम की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज पुलिस प्रशासन एसडीपीओ और एसडीएम घटनास्थल पर पहुंच समझा बुझाकर जाम को हटाया।
एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि घायल छात्र की हालत ठीक है। स्कूल के संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। इधर, पुलिस द्वारा घटना की जांच शुरू कर दिया है।
Hindi News India