Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / कोटद्वार : आज गुरुवार को डॉक्टर और दारोगा सहित चार और मिले संक्रमित

कोटद्वार : आज गुरुवार को डॉक्टर और दारोगा सहित चार और मिले संक्रमित

कोटद्वार। शहर में कोरोना महामारी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आज गुरुवार को शहर के एक निजी अस्पताल के चिकित्सक, एक दारोगा व दो अन्य लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें एक मृतक महिला भी शामिल है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार बाजार पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मी की रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद एक दारोगा व तीन सिपाहियों को आइसोलेट किया गया था। जिसमें 34 वर्षीय दारोगा की रिपोर्ट आज गुरुवार को आई रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं 15 अगस्त को लकड़ी पड़ाव की 35 वर्षीया महिला की मौत हो गई थी। महिला कंटेनमेंट जोन की थी। जिस कारण उस महिला का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं शहर में बदरीनाथ मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल के 58 वर्षीय चिकित्सक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। साथ ही शहर में निवासरत 24 वर्षीया युवती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इन सभी के सम्पर्क में आये लोगों की सूची तैयार की जा रही है। सभी के कोरोना संक्रमण की जांच करवाई जायेगी।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply