गढ़वाल की 52 गढ़ियों में से एक बधाणगढ़ी में रोपे पौधे
team HNI
July 13, 2020
उत्तराखण्ड, चमोली, चर्चा में, राज्य
113 Views
- ग्राम पंचायत ग्वालदम और युवक मंगल दल ग्वालदम ने पौधरोपण कर मंदिर परिसर में चलाया सफाई अभियान
थराली से हरेंद्र बिष्ट
गढ़वाल की 52 गढ़ियों में से एक कुमाऊं एवं गढ़वाल की मध्यस्थली में स्थित बधाणगढ़ी में ग्राम पंचायत ग्वालदम, युवक मंगल दल ग्वालदम ने बृहद रूप से पौधरोपण कर मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया।
आबादी क्षेत्र से करीब तीन किमी की दूरी पर स्थित बधाणगढ़ी मंदिर परिसर में ग्वालदम क्षेत्र के लोगों ने बृहद रूप से पौधरोपण किया। उसके बाद पूरे मंदिर क्षेत्र में सफाई कर स्वच्छता का संदेश देने का प्रयास किया।
इस मौके पर ग्वालदम के ग्राम प्रधान हीरा बोरा ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण ग्वालदम में देशी, विदेशी पर्यटक यहां पर मौजूद हरियाली के कारण अधिक आकर्षित होते हैं। सभी लोगों का प्रयास रहना चाहिए कि यहां की हरियाली को सुरक्षित रखने के साथ ही ग्वालदम सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों में पौधरोपण कर इस हरियाली को और अधिक बढ़ाया जाए ताकि पर्यटक और अधिक संख्या में यहां का रुख करें। इस मौके पर नवयुवक मंगल दल ग्वालदम के अध्यक्ष प्रधुमन सिंह शाह, सांसद प्रतिनिधि हरीश जोशी, कलम शाह, संदीप परिहार, हीरा भंडारी, दर्शन भंडारी आदि ने विचार व्यक्त किए।
2020-07-13