नारायणबगड़ में बिजली के टूटे तार ने ली वृद्धा की जान
team HNI
August 25, 2020
उत्तराखण्ड, चमोली, चर्चा में, राज्य
161 Views
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
इस क्षेत्र के अंतर्गत नारायणबगड़ विकास खण्ड के अंतर्गत भगोती गांव में एक महिला की बिजली के टूटे तार से करंट लगने के कारण मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त हैं।
आज मंगलवार सुबह नारायणबगड़ के भगौती गांव निवासी झापुली देवी 75 पत्नी करण सिंह घर के समीप खेत में घास लेने गई थी कि वहां टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आकर करंट लग गया और वह बेहोश हो गई। झापुली को ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ ले गये। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।
विद्युत विभाग के एसडीओ अतुल कुमार ने मौके पर बताया कि बारिश के कारण बिजली का पोल एक तरफ झुक गया और विद्युत का तार टूट गया। जिससे करंट लगने से वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई। उनके परिजनों को तत्काल 80 हजार रुपये की धनराशि दे दी गई और बाद में परिजनों को 3 लाख 20 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
2020-08-25