आज का पंचांग, देखें ग्रहों की चाल
team HNI
November 25, 2020
चर्चा में, राष्ट्रीय
110 Views
राष्ट्रीय मिति मार्गशीर्ष 04 शक संवत् 1942 कार्तिक शुक्ल एकादशी बुधवार विक्रम संवत् 2077। सौर मार्गशीर्ष मास प्रविष्टे 11, रबि उल्सानी 09, हिजरी 1442 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 25 नवंबर सन् 2020 ई॰। सूर्य दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त् ऋतु। राहुकाल मघ्याह्न 12 बजे से 1 बजकर 30 तक एकादशी तिथि अगले दिन सुबह 05 बजकर 11 मिनट तक उपरान्त द्वादशी तिथि का आरंभ। उत्तराभाद्रपद सांय 06 बजकर 20 मिनट तक उपरान्त रेवती नक्षत्र का आरंभ। विजय मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 54 मिनट से 02 बजकर 36 मिनट तक रहेगा। सिद्धि योग सूर्योदय से लेकर अगले दिन प्रातः 07 बजकर 35 मिनट तक उपरान्त व्यतीपात योग का आरंभ। वणिज करण अपराह्न 03 बजकर 57 मिनट तक उपरान्त बव करण का आरंभ।
2020-11-25