Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / अफगान में रह रहे हल्द्वानी के दो परिवारों ने किया अपना दर्द बयां

अफगान में रह रहे हल्द्वानी के दो परिवारों ने किया अपना दर्द बयां

  • भारत आने के लिए सरकार से लगाई गुहार

देहरादून। हल्द्वानी बनभूलपुरा के दो परिवारों ने अफगानिस्तान से अपना दर्द बयां किया है। वह अपने परिवार के साथ भारत आना चाहते हैं। अफगानिस्तान के काबुल प्रांत के रहने वाले सैयद रईदा आगा का कहना है कि वह दो साल से यहां रह रहा है। उसकी तीन बहनें, चार भाई और माता-पिता काबुल में हैं। कहा कि हम लोग अभी सुरक्षित तो हैं। लेकिन बहुत परेशनी में हैं। सरकार आदेश दे तो वह अपने परिवार को भारत आना चाहते हैं। लेकिन कोई जरिया नहीं मिल रहा है। उन्होंने भारत से सरकार से सुरक्षित निकालने की गुहार लगाई है। दोनों जड़ी-बूटी बेचते हैं। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि अफगानिस्तान में जो भी भारतीय नागरिक फंसे हैं उन्हें हिंदुस्तान लाया जाएगा। कोविड काल में भी प्रधानमंत्री मोदी ने विदेशों से देश के लोगों वापस बुलवाया।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply