Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया खुलासा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर था एक और नेता

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया खुलासा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर था एक और नेता

मुंबई। बाबा सिद्दीकी की हत्या से जुड़े मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने नया खुलासा किया है। पुलिस ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रडार पर पुणे का एक और नेता था।

मुंबई क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पुणे का एक बड़ा नेता भी बिश्नोई गैंग के रडार पर था। अधिकारी ने कहा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग पुणे के नेता को भी मारने की योजना बना रहा था और अपराध को अंजाम देने की जिम्मेदारी प्लान बी में शामिल शूटरों को दी गई थी।

बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को मारने में इस्तेमाल की गई एक पिस्तौल बरामद की थी। इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इस प्लान का खुलासा हुआ। लेकिन पुलिस ने अभी तक पुणे के इस नेता की पहचान उजागर नहीं की है। मुंबई पुलिस के मुताबिक उनसे अपनी जानकारी पुणे पुलिस के साथ शेयर की है। शुक्रवार को गौरव विसाल की गिरफ्तारी के बाद यह खबर आई है, जो बाबा सिद्दीकी हत्याकंड में जुड़ा एक संदिग्ध शूटर है। जांच में पता चला है कि गौरव गैंग के प्लान बी का हिस्सा था, जो सिद्दीकी पर हमला फेल होने पर अंजाम दिया जाना था। गौरव विलास झारखंड (Jharkhand) में फायरिंग की प्रैक्टिस करने गया था।

गौरव विलास ने पूछताछ में खुलासा किया है प्लान ए के फेल होने की स्थिति में बैकअप के लिए प्लान बी तैयार किया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मामले में आरोपियों ने रेकी की थी या नहीं। आगे की पूछताछ में पता चला कि हत्या के मास्टरमाइंड शुभम लोनकर ने 28 जुलाई को मोहोल और अपुने दोनों को जरूरी हथियारों के साथ झारखंड में प्रैक्टिस के लिए भेजा था। मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार, दोनों ने झारखंड में एक दिन फायरिंग का अभ्यास किया था और 29 जुलाई को पुणे लौटे, जिसके बाद वे शुभम लोनकर के संपर्क में आए। मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी झारखंड में उस सटीक स्थान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां अभ्यास किया गया था। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …