नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र आज सोमवार को शुरू हुआ है। संसद का यह सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पहली बार लोकसभा में कृषि कानून वापसी विधेयक 2021 आज सदन में पेश किया, जो लोकसभा से पास कर दिया गया। कृषि कानून वापसी बिल पास होने के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले की घोषणा थी और इसके बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इन तीनों कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दे दी थी। इसके अलावा सरकार इस पूरे सत्र में करीब 30 विधेयक पेश करने जा रही है जिनमें क्रिप्टोकरंसी, बिजली, पेंशन, वित्तीय सुधार और बैंकिंग कानून से संबंधित विधेयक शामिल हैं। इससे पहले पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कांग्रेस सांसदों ने कृषि कानूनों के मुद्दे पर सोमवार को संसद परिसर के अंदर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया।
