Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को दी बड़ी जिम्मेदारी

कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को दी बड़ी जिम्मेदारी

देहरादून : देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी हाई कमान की ओर से लगातार उत्तराखंड के तमाम बड़े नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां दे रहे हैं। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व गणेश गोदियाल को जिम्मेदारी मिलने के बाद अब उत्तराखंड के कद्दावर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए समन्वयक नियुक्त किया गया है।

इससे पहले कांग्रेस उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष रहे गणेश गोदियाल को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) का विशेष आमंत्रित सदस्य और राजस्थान में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। जबकि प्रदेश के ही चकराता विधायक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मुख्य ऑब्जर्व बनाया गया है।

इसके साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं दबंग नेत्री किरण चौधरी को राजस्थान में होने वाले चुनाव में कोर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है जिसको लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने सोनिया गांधी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , राहुल गांधी जी व प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का बहुत- बहुत धन्यवाद किया ।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply