Thursday , November 20 2025
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / इजराइली दूतावास के समीप हुए ब्लास्ट से दिल्ली में अलर्ट, महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ी

इजराइली दूतावास के समीप हुए ब्लास्ट से दिल्ली में अलर्ट, महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ी

नई दिल्ली-दिल्ली के औरंगजेब मार्ग में स्थित इजराइली दूतावास के समीप हुए बम ब्लास्ट के बाद सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट, सरकारी इमारतों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस के अनुसार यह ब्लास्ट फुटपाथ के पास हुआ है। दिल्ली स्थित इजराइल दूतावास लुटियंस जोन में है। औरंगजेब मार्ग पर स्थित इजराइल दूतावास के पास हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी फिलहाल किसी आतंकवादी ग्रुप ने नहीं ली है। हालांकि यह ब्लास्ट कैसे हुआ है दिल्ली पुलिस जांच कर रही है। सुरक्षा एजेंसियां भी दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद अलर्ट हो गईं हैं। ब्लास्ट में 3 कारों को नुकसान हुआ है। यह ब्लास्ट दिल्ली में उस वक्त हुआ है जब यहां बीटिंग रिट्रीट का अयोजन हो रहा है। धमाका स्थल बीटिंग रिट्रीट से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर हुआ था। इस ब्लास्ट में फिलहाल किसी शख्स के जख्मी होने की सूचना नहीं है। इजराइल दूतावास तुगलक रोड थाने से कुछ दूरी पर है।

पुलिस ने बताया कि यह धमाका इजराइल एंबेसी में नहीं हुआ है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि हमें करीब 5:45 के करीब ब्लास्ट की सूचना मिली। इसके बाद हम तुरंत उस घटना स्थल की तरफ रवाना हो गए। इस पूरे घटनाक्रम में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर खुफिया विभाग के अधिकारी, स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच के अधिकारी जांच कर रहे हैं। इलाके को सुरक्षा की दृष्टि से सील कर दिया गया है।

About team HNI

Check Also

‘चुन-चुन कर मुसलमान…’, कर्नल सोफिया के अपमान पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने दिया बड़ा बयान

Operation Sindoor: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर …

Leave a Reply