Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य अल्मोड़ा जेल शिफ्ट, जानिए वजह

अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य अल्मोड़ा जेल शिफ्ट, जानिए वजह

गोपेश्वर/चमोली। वनंत्रा रिसॉर्ट का मालिक और बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को चमोली के पुरसाड़ी कारागार से अल्मोड़ा जेल शिफ्ट कर दिया गया है।

मिलीं जानकारी के अनुसार के मुताबिक उसे चमोली के पुरसाड़ी कारागार से अल्मोड़ा जेल शिफ्ट कर दिया गया है। पुरसाड़ी कारागार से पुलकित को पेशी पर कोटद्वार ले जाया जाता था। बीते जुलाई माह में भी कोर्ट में पेश करने के बाद पुलकित को पुरसाड़ी कारागार लाया जा रहा था। तभी कारागार के बाहर तलाशी के दौरान उसने जेलर के साथ ही हाथापाई कर दी थी।

जेलर त्रिलोक चंद्र आर्य ने बताया कि कारागार में बंदियों को कोई भी सामान अपने साथ बैरक में ले जाने की अनुमति नहीं होती है, लेकिन पुलकित सामान को अपने साथ ले जाने लगा। रोकने पर उसने मारपीट कर दी। जिसके बाद जेलर ने पुलकित के खिलाफ चमोली कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। अब उसे अल्मोड़ा जेल शिफ्ट कर दिया है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …