ऊधम सिंह नगर। रुद्रपुर में एक हफ्ते से लापता निजी अस्पताल की नर्स की लाश यूपी क्षेत्र से एक खाली प्लाट में मिलने से हड़कंप मच गया। बिलासपुर उप्र थाना पुलिस के साथ ही रुद्रपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच जानकारी ली। शव पोस्टमार्टम के लिए उप्र पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, गदरपुर के इस्लामनगर निवासी नफीस अहमद की बेटी तस्लीम जहां (32) नैनीताल रोड स्थित फुटेला अस्पताल में नर्स थी। वह अपनी 11 साल की बेटी के साथ बिलासपुर के डिबडिबा स्थित वसुंधरा कॉलोनी में रहती थी। 30 जुलाई से तस्लीम लापता थी। उसकी बहन यासमीन ने 31 जुलाई को रुद्रपुर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वह अंतिम बार 30 जुलाई की शाम वसुंधरा काॅलोनी के पास दिखी। तस्लीम का कंकाल उसकी काॅलोनी को जाने वाली सड़क के पास एक खाली प्लाॅट की झाड़ियों से बरामद हुआ था। परिजनों ने कपड़ाें के आधार पर उसकी शिनाख्त की। सूचना पर बिलासपुर और रुद्रपुर कोतवाली की टीम मौके पर पहुंच गई थी। घटनास्थल यूपी क्षेत्र हाेने के चलते बिलासपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया।
स्वजन आरोप लगा रहे हैं, कि तस्लीम की हत्या के पीछे अस्पताल के किसी व्यक्ति का हाथ हो सकता है, और इस सिलसिले में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने मृतका के मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाकर उसकी कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा, घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी बारीकी से जांच की जा रही है। तस्लीम जहां का करीब सात-आठ साल पहले अपने पति से तलाक हो चुका था, और उसकी एक बेटी भी है, जिसका इस घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतका के छोटे भाई रफीक ने बताया कि उसकी बहन के पास दो मोबाइल थे। इनमें से एक बरेली में मिला। जब जानकारी ली गई तो पता चला कि किसी चोर से मोबाइल मिला है। जबकि दूसरे मोबाइल का अभी तक पता नहीं चला है। बताया कि इसकी बरामदगी पर हत्यारों के संबंध में कई साक्ष्य मिल सकते है।