Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / विस अध्यक्ष ने एक भिक्षुक को विवेकाधीन कोष से दिये पांच हजार

विस अध्यक्ष ने एक भिक्षुक को विवेकाधीन कोष से दिये पांच हजार

देहरादून। देहरादून के पंचायत मंदिर चौराहे, दर्शन लाल चौक पर एक दिव्यांगजन भिक्षुक राजकरण को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल आज सोमवार को अपनी गाड़ी से उतरकर पांच हजार का एक चेक और राशन किट के दो बैग भी उन्हें  भेंट किये। इस तरह प्रेमचंद अपने विवेकाधीन कोष का सदुपयोग जरूरतमंदों के लिए कर रहे हैं।
अग्रवाल ने 3 माह पूर्व राजकरण से आधार कार्ड और बैंक खाते की जानकारी मांगी थी। आज सोमवार को जब चेक बनकर तैयार हुआ तो प्रेमचंद ने विधानसभा जाते समय उन्हें यह चेक भेंट किया। इस संबंध में जब राजकरण से पूछा गया तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं था। उनका कहना था कि यह बड़े साहब जब भी इधर से गुजरते हैं तो मुझे कुछ न कुछ धनराशि जरूर देते हैं।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply