Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखण्ड में ऑस्ट्रेलियन टीक व काली मिर्च उत्पादन से काश्तकारों की अतिरिक्त आमदनी बढ़ाएगें:मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र
राज्य में ऑस्ट्रेलियन टीक व काली मिर्च के पौधों की खेती के प्रोत्साहन हेतु सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के समक्ष प्रजेंटेंशन देते हुए

उत्तराखण्ड में ऑस्ट्रेलियन टीक व काली मिर्च उत्पादन से काश्तकारों की अतिरिक्त आमदनी बढ़ाएगें:मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र

देहरादून-राज्य में उन्नत प्रजाति के ऑस्ट्रेलियन टीक व काली मिर्च के पौधों की खेती के प्रोत्साहन हेतु सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के समक्ष प्रजेंटेंशन दिया गया। ऑस्ट्रेलियन टीक एवं काली मिर्च की खेती को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र में कार्य कर रहे छत्तीसगढ़ के विशेषज्ञ कृषक डॉ. राजाराम त्रिपाठी व ग्राम्य विकास व पंचायतीराज संस्थान रूद्रपुर के अधिशासी निदेशक हरीश चंद्र कांडपाल ने प्रस्तुतीकरण दिया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने में ऑस्ट्रेलियन टीक एवं काली मिर्च की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। राज्य में इसको बढ़ावा देने के लिए और क्या प्रयास हो सकते हैं, इस ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कृषि, बागवानी, सौगंध पादप व पॉलीहाउसों में वृहत योजना के द्वारा काश्तकारों की अतिरिक्त आमदनी बढ़ाने व उनकी स्थिति को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply