Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कौडियाला-तोता घाटी के बीच 15 मीटर पैच ढहा, तस्वीरें

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कौडियाला-तोता घाटी के बीच 15 मीटर पैच ढहा, तस्वीरें

श्रीनगर। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कौडियाला-तोता घाटी के बीच शुक्रवार रात में काम करने के दौरान 15 मीटर पैच ढह गया। जिससे वाहनों का संचालन बंद हो गया। आज शनिवार सुबह वाहनों को मलेथा-चम्बा रूट पर डायवर्ट किया गया।
लोनिवि अधिकारियों के अनुसार आज शनिवार शाम तक हाईवे को यातायात के लिए खोलने का प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि कटिंग के दौरान 15 मीटर पैच धंस गया है। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर आज शनिवार शाम साढ़े पांच बजे से अगले दिन सुबह छह बजे तक वाहन नहीं चलेंगे। जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। प्रशासन की टीम के निरीक्षण के बाद बीते शनिवार को मार्ग खोलने का फैसला किया गया था।
एसडीएम कीर्तिनगर आकांक्षा वर्मा ने बताया कि छोटे वाहन सुबह छह बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक चलेंगे, लेकिन बड़े ट्रक और बसों को अभी संचालन की अनुमति नहीं है। गौरतलब है कि तोताघाटी के पास पहाड़ से मलबा आने के कारण मार्च से ही बदरीनाथ हाईवे बंद था। 17 अक्तूबर को एनएच ने तोताघाटी के पास हाईवे खोल दिया था। लेकिन पहाड़ में फंसी चट्टानों को हटाने के लिए फिर यातायात बंद कर दिया गया था।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply