Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / सिंधिया की जुबान फिसली, कहा- ‘कमल’ की जगह दबायें ‘पंजे’ का बटन

सिंधिया की जुबान फिसली, कहा- ‘कमल’ की जगह दबायें ‘पंजे’ का बटन

भोपाल। बीते शनिवार को एक जनसभा में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया की जुबान फिसल गई। उन्होंने डबरा से भाजपा की उम्मीदवार इमरती देवी के समर्थन में कमल की जगह कांग्रेस के पंजे का बटन दबाकर वोट देने की अपील कर दी।

घटनाक्रम के अनुसार शनिवार को डबरा में बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी के समर्थन में आयोजित एक सभा में सिंधिया भाषण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर उन पर विश्वास है तो हाथ उठाकर विश्वास दिलाओ। हमारी डबरा की जानदार और शानदार जनता हमें विश्वास दिलाओ कि 3 तारीख को की इमरती देवी को जीत दिलाएंगे। इसी समय उनकी जुबान फिसल गई और उनके मुंह से निकल गया- ‘मुट्ठी बांधकर विश्वास दिलाओ कि 3 तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन दबेगा।’ सिंधिया को बाद में जब अहसास हुआ कि वह गलत बोल गए हैं तो उन्होंने तुरंत भूल सुधार ली। उन्होंने कहा कि कमल के फूल वाला बटन दबाएंगे। पंजे वाले बटन का बोरिया बिस्तर बांध के हम यहां से रवाना करेंगे। आज रविवार को भी चुनाव प्रचार खत्म होने के एक दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सिंधिया ने इमरती देवी के समर्थन में कई सभाओं को संबोधित किया।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply