Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / मसूरी-हाथीपांव मार्ग पर खाई में गिरी कार, पांच युवक…

मसूरी-हाथीपांव मार्ग पर खाई में गिरी कार, पांच युवक…

देहरादून। जनपद में मसूरी-हाथीपांव मार्ग पर नाग मंदिर के पास आज रविवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 
जानकारी के अनुसार पांचों युवक मसूरी से देहरादून आ रहे थे। इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही एसएसआई बीएल भारती के नेतृत्व में मसूरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। टीम की मदद से घायलों को खाई से निकाला गया। इसके बाद घायलों को 108 एंबुलेंस और फायर सर्विस के माध्यम से मसूरी सिविल अस्पताल ले जाया गया। घायलों की पहचान अक्षत पुत्र मनीपाल नेगी निवासी राजीवनगर डालनवाला, सार्थक पुत्र गीतांबर सिंह निवासी छह नंबर पुलिया, वंश पुत्र राज सिंह निवासी सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, कार्तिक पुत्र विनय निवासी सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, यशस्वी पुत्र विलास ठाकुर निवासी डालनवाला के रूप में हुई है। 

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply