मेरठ। हरियाणा के नूंह जिले में हुए भीषण हादसे में मेरठ के एक की परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नूंह जिले के झिमरावट गांव के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस- वे पर कार का टायर फटने से डिवाइडर से टकरा गई। जिससे यह हादसा हुआ है।
जानकारी के अनुसार मेरठ यूनिवर्सिटी में क्लर्क धन प्रकाश की पत्नी अनीता (45) उसका पुत्र संभव (18) पुत्री गुनी (15)नंद पुष्पा (50)नंद का बेटा पीयूष पुत्र अजय निवासी मोरटा गाजियाबाद अनीता का भतीजा मौली (25) वर्ष बोलेरो कार में सवार होकर सात सदस्य गुरुवार सुबह उज्जैन के लिए जा रहे थे। रास्ते में हरियाणा मेवात के पास सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
कार में सवार अनिता कुमारी, वरूण संभव, भांजा पीयूष व दीपांशु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गीताशी, भांजा हिमांशु व पुष्पा को घायल अवस्था में पुलिस ने नल्हड़ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। हादसे की खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल की और निकल गए।