Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेस चारों खाने चित : बंसीधर

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेस चारों खाने चित : बंसीधर

हरिद्वार। आज शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट के रोक लगाए जाने से कांग्रेस चारों खाने चित हो गई है। मुख्यमंत्री की लोकप्रियता से झुंझलाई कांग्रेस कपिल सिब्बल के रूप में पूरे मामले के पीछे खड़ी थी। 
पत्रकारों से बातचीत में भगत ने कहा कि कपिल सिब्बल उमेश शर्मा के एक केस में उसके खिलाफ बोले थे। वहीं कपिल सिब्बल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मामले में उसकी पैरवी कर रहे हैं। इससे कपिल सिब्बल ही नहीं, कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आया है। इस पूरे मामले में कांग्रेस पर्दे के पीछे खड़ी थी। सुप्रीम कोर्ट से स्टे मिलने से मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगने वालों के मुंह बंद हो गए हैं। कांग्रेस को मामले में मुंह की खानी पड़ी है। 

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply