Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरदा प्रकरण पर बोले कैप्टन- जो बोओगे, वही काटोगे!

हरदा प्रकरण पर बोले कैप्टन- जो बोओगे, वही काटोगे!

चंडीगढ़। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रभारी हरीश रावत के उत्तराखंड चुनाव में संगठन के सहयोग न मिलने के ट्वीट पर पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा… ‘जो बोओगे वही काटोगे! आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं (यदि कोई हो) हरीश रावत जी।’
गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब में सीएम की कुर्सी से हटाने का जिम्मेदार काफी हद तक हरीश रावत को भी माना जाता है। वह नवजोत सिद्धू को संगठन में महत्वपूर्ण ओहदा देने के सबसे पहले हिमायती थे। उधर कैप्टन के बाद श्री आनंदपुर साहिब के सांसद मनीष तिवारी ने हरीश रावत के बहाने कांग्रेस हाईकमान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले असम, फिर पंजाब और अब उत्तराखंड, भोग (मृतक की अंतिम रस्म) पूरा ही डालेंगे, कोई कसर न रह जाए। मनीष इससे पहले भी हाईकमान को कई बार खरी खरी सुना चुके हैं। वह कैप्टन की कांग्रेस से विदाई और नवजोत सिद्धू के पंजाब कांग्रेस का प्रधान पद संभालने के बाद से कई बार आलाकमान को तल्खी दिखा चुके हैं

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply