देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून के एड़ीएम (प्रशासन) अरविंद कुमार पांड़ेय को हटा कर विजिलंस जांच के निर्देश दिए है। अपर मुख्य सचिव कार्मिक व सतर्कता राधा रतूड़ी ने सोमवार को इसका आदेश जारी कर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अरविंद पांड़ेय को पदमुक्त कर बाध्य प्रतीक्षा रखा गया है। पिछले कई समय से मुख्यमंत्री कार्यालय को एडीएम अरविंद पांड़ेय के विरूद्ध कई शिकायतें मिल रही थी। इसके अलावा मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत और शासन में भी उनकी शिकायतें आ रही थी। सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले इनका तबादला पर्वतीय जिले में हो गया था मगर इन्होंने तबादला शासन से रूकवा दिया था। वह पिछले साल मई में रुद्रप्रयाग से स्थानांतरित होकर देहरादून के अपर जिलाधिकारी प्रशासन के पद पर तैनात हुए थे।
Hindi News India