Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने देहरादून में स्मार्ट सिटी की ‘सदैव दून’ योजना का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने देहरादून में स्मार्ट सिटी की ‘सदैव दून’ योजना का शुभारंभ किया।

देहरादून- आईटीडीए, आईटी पार्क देहरादून में शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में स्मार्ट सिटी की ‘सदैव दून’ दून इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर सेवा का शुभारम्भ करते हुए कहा कि इसके तहत लोगों को नागरिक और विभागीय सेवाएं आसानी से मिल सकेंगी। इसमें एक ऐसा पोर्टल विकसित किया जा रहा है, जिसमें सभी विभागों की योजनाओं का लाभ एक साथ मिल सकेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि देहरादून की स्मार्ट सिटी में बेहतर कार्य हो रहे हैं। यह अन्य शहरों के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने बताया कि इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एंड कंट्रोल सेंटर से पूरे प्रदेश पर रखी जा सकेगी। ट्रैफिक कंट्रोल, क्राइम कंट्रोल समेत कई अन्य कार्यों में फायदा मिलेगा।

आईटीडीए, आईटी पार्क देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ‘सदैव दून’ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए

इस अवसर पर निदेशक आईटीडीए अमित सिन्हा एवं सीनियर डायरेक्टर एचसीई रामचन्द्रन के बीच इंक्यूबेशन सेंटर में इन्टरनेट ऑफ थिंक्स (आईओटी ) के एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। गौरतलब है कि देहरादून का पिछले साल स्मार्ट सिटी में 24वां स्थान था जो आज देहरादून 9वें स्थान पर है। जबकि स्मार्ट सिटी के अन्दर तीसरे राउंड के शहरों में देहरादून का प्रथम स्थान है। केंद्रीय आवास सचिव ने कहा राज्य में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कई स्मार्ट सिटी देश में तैयार हो रही हैं। राज्य सरकार को भी चाहिए कि अपने स्तर पर छोटे शहरों को भी स्मार्ट बनाएं। केंद्रीय आवास सचिव ने देहरादून स्मार्ट सिटी की प्रगति पर संतोष जताया।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में पांच और मरीजों में कोविड की पुष्टि, दस पहुंची संख्या

देहरादून। उत्तराखंड में भी धीरे-धीरे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना वायरस …

Leave a Reply