Sunday , May 19 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक जनता लाभान्वित होःत्रिवेन्द्र सिंह रावत
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत पौड़ी गढ़वाल के विकास भवन में अधिकारियों संग बैठक में

सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक जनता लाभान्वित होःत्रिवेन्द्र सिंह रावत

पौड़ी गढ़वाल-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने पौड़ी विकास भवन में अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशित किया कि आम जनमानस को सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ दिलाने के लिए मैकेनिजम बनाया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण प्रभावित हुए विकास कार्यों में तेजी लाई जाए। मुख्यमंत्री ने राज्य व केंद्र पोषित योजनाओं में सुधार के लिए मंडलायुक्त रविनाथ रमन और जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को मॉनीटरिंग के निर्देश देते हुए कहा कि शीघ्र ही जिले में बहुउद्देशीय शिविरों की शुरूआत कर आमजन की समस्याओं को दूर किया जा सके। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पौड़ी के गढ़वाल कमिश्नर कैम्प कार्यालय के समीप सेल्फी प्वाइंट का लोकार्पण तथा पौड़ी-टेका मोटर मार्ग पर चेरी ब्लॉसम के पौधे रोपे।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत पौड़ी के गढ़वाल कमिश्नर कैम्प कार्यालय के समीप सेल्फी प्वाइंट का लोकार्पण के अवसर पर

मुख्यमंत्री ने कहा कि ल्वाली घाटी क्षेत्र में बेहतर प्रजाति के बांस रोपण करें ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि पौड़ी जनपद में बेहतर विकास कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान अगर इसमें इच्छुक होते हैं तो इसको भी बढ़ावा दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की जो भी जन-कल्याणकारी योजनाएं हैं, उनको गांव-गांव तक पहुंचायें ताकि लोग योजनाओं का फायदा उठाकर लाभान्वित हो सके। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धनसिंह रावत, विधायक पौड़ी मुकेश सिंह कोली, विधायक लैसडोन दिलीप रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन, जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल मौजूद रहे।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड के मदरसों पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग का बड़ा खुलासा, लगाए ये गंभीर आरोप

देहरादून। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उत्तराखंड के मदरसों को लेकर कई गंभीर खुलासे …

Leave a Reply