Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी ने रावल पद से दिया त्याग पत्र, अब इन्हें दी जिम्मेदारी

बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी ने रावल पद से दिया त्याग पत्र, अब इन्हें दी जिम्मेदारी

चमोली। बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी ने रावल पद से अपना त्याग पत्र दे दिया है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने उनका त्याग पत्र को स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद बीकेटीसी की ओर से नए रावल की घोषणा कर दी गयी है।

13 जुलाई को होगा नए रावल का तिलपात्र…

मिली जानकारी के अनुसार, बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने रावल पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसे बीकेटीसी ने स्वीकार कर नए रावल की घोषणा कर दी है। बता दें वर्तमान मे बदरीनाथ धाम मे नायब रावल के पद पर काम कर रहे अमरनाथ नंबूदरी को रावल पद पर तैनात किया जाएगा। उसके बाद 13 जुलाई को नए रावल अमरनाथ नम्बूद्री का तिल पात्र होगा। उसके अगले दिन से वे बदरीनाथ धाम में भगवान बद्री विशाल की पूजा-अर्चना करेंगे।

आपको बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खोले गए थे और इसके कपाट 9 नवंबर को बंद होंगे। बदरीनाथ समेत अन्य तीन धामों के प्रमुख मंदिरों के कपाट सिर्फ 6 महीने के लिए ही खुले रहते हैं। सर्दियों में चार धाम के मंदिरों के कपाट बंद रहते हैं।

About admin

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply