Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / चारधाम यात्रा-2025 की तैयारियों को लेकर बैठक, सीएम धामी बोले-अब GMVN के होटलों में 25% मिलेगी छूट

चारधाम यात्रा-2025 की तैयारियों को लेकर बैठक, सीएम धामी बोले-अब GMVN के होटलों में 25% मिलेगी छूट

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चारधाम यात्रा-2025 के संबंध में और शीतकालीन यात्रा के संबंध में बैठक ली। उन्होंने शीतकालीन यात्रा एवं चारधाम यात्रा-2025 के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों को यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, खराब मौसम के दौरान आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली को प्रभावी बनाने और सड़कों की मरम्मत का कार्य सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। शीतकालीन सत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हमारी सरकार ने GMVN के होटलों में 25% छूट देने का निर्णय भी लिया है।

बैठक के दौरान चारधाम यात्रा-2025 की तैयारी को लेकर अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर गाड़ियों के लिए पार्किंग लॉट्स बनाने, चारधाम में श्रद्धालुओं की दैनिक धारण क्षमता को बढ़ाने के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने और यात्रा प्राधिकरण में सम्मानित हक-हकूकधारियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

About team HNI

Check Also

अब कपड़ों की तरह मशीन में होगी इंसानों की धुलाई, मार्केट में आ गई ये ह्यूमन वॉशिंग मशीन

नई दिल्ली। वॉशिंग मशीन का नाम आते ही आपके दिमाग में कपड़ों की धोने वाली …