Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / धरती पर उतरा सीएम त्रिवेंद्र का एक और ड्रीम प्रोजेक्ट!

धरती पर उतरा सीएम त्रिवेंद्र का एक और ड्रीम प्रोजेक्ट!

  • पहले डोबरा चांठी पुल, फिर जानकी सेतु और अब सूर्यधार सूर्यधार झील ने लिया आकार, मुख्यमंत्री कल रविवार को करेंगे लोकार्पण

देहरादून। देवभूमि में विकास के नए आयाम स्थापित करते आ रहे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कल रविवार को दूनवासियों को सूर्यधार झील के रूप में एक नया तोहफा देने जा रहे हैं। देहरादून से चंद किमी की दूरी पर स्थित सूर्यधार में एक खूबसूरत झील बनकर तैयार हो गई है जिसका रविवार को लोकार्पण होगा।
पहले डोबरा चांठी पुल, फिर जानकी सेतु और अब सूर्यधार झील मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक है। इस झील से क्षे़त्र को पेयजल और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। इससे लगभग 18 गांवों को सिंचाई और 19 गांवों को पेयजल मिलेगा जो पूरी तरह से ग्रैविटी आधारित होगी। बता दें कि इस क्षेत्र में लंबे समय से पेयजल और खेतों की सिंचाई के लिए पानी की कमी हो रही है। क्षेत्रवासियों की इस दिक्कत को समझते हुए मुख्यमंत्री ने वर्ष 2017 में सत्ता संभालते ही सूर्यधार में झील बनाने का ऐलान किया था। सीएम की इस प्रोजेक्ट को लेकर गंभीरता का अंदाजा इसी से लग जाता है कि समय-समय पर उन्होंने सूर्यधार में निर्माणाधीन झील का निरीक्षण किया। अब, रिकार्ड समय में यह झील बनकर तैयार हो गई है।
कल रविवार को मुख्यमंत्री इस झील को प्रदेश की जनता को समर्पित करेंगे। सरकार का मानना है कि यह झील आने वाले दिनों में देहरादून जिले में नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर उभरेगी। यहां पर सरकार की योजना नौकायन के साथ ही लोगों को प्रकृति का दीदार कराने व अन्य पर्यटन गतिविधियां संचालित करने की है। इस झील को स्वरोजगार की दृष्टि से मॉडल बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। यहां पर छोटे-छोटे कैफे, रेस्टोरेंट आदि विकसित किये जायेंगे जो स्थानीय लोगों की आमदनी का जरिया बनेंगे।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply