Saturday , May 11 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / गुजरात में सी-प्लेन सर्विस का एक महीने में ही बजा बाजा!

गुजरात में सी-प्लेन सर्विस का एक महीने में ही बजा बाजा!

  • फिर मेंटेनेंस के लिए मालदीव भेजा गया 50 साल पुराना सी-प्लेन
  • 28 दिन में तीसरी बार सर्विस बंद, अब कब शुशुरू होगी, पता नहीं
  • मोदी ने गुजरात के केवडिया में 31 अक्टूबर को किया था उद्घाटन

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूब शानदार तरीके से अहमदाबाद-केवडिया के बीच सी-प्लेन सर्विस की शुरुआत 31 अक्टूबर को की थी, लेकिन एक महीने में ही यह सर्विस बंद हो गई। 50 साल पुराने इस सी-प्लेन को तीसरी बार मेंटेनेंस के लिए शनिवार को मालदीव भेज दिया गया। इसकी वापसी कब होगी, इस बारे में अधिकारी फिलहाल चुप हैं।सी-प्लेन ऑपरेटर कंपनी स्पाइसजेट के कम्युनिकेशन ऑफिसर आनंद देव से बात की तो उन्होंने भी इतना ही कहा, कि प्लेन मेंटेनेंस के लिए भेजा गया है। इसमें कुछ दिन लग सकते हैं। इससे पहले भी 2 बार सर्विस बंद की गई थी। गौरतलब है कि 31 अक्टूबर को उद्घाटन के बाद 1 नवंबर से जनता के लिए सी-प्लेन सर्विस शुरू कर दी गई थी।

इन 28 दिनों में सर्विस पहले भी दो बार 3-3 दिन के लिए बंद कर दी गई थी। उस दौरान कहा गया था कि क्रू मेंबर को आराम देने के लिए ऐसा किया जा रहा है। सी-प्लेन सर्विस देश में पहली बार शुरू हुई है, लेकिन इसमें इस्तेमाल हो रहा प्लेन 50 साल पुराना है। हालांकि इसे ऑपरेट करने वाली एयरलाइन का दावा है कि प्लेन बढ़िया हालत में है। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया था कि यह सी-प्लेन सबसे सुरक्षित एयरक्राफ्ट में से एक है। इसकी रेग्युलर सर्विस हुई है।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply