जयंती पर इन्द्रमणि बडोनी को याद किया
team HNI
December 24, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
105 Views
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पर्वतीय गांधी और उत्तराखण्ड आन्दोलन के प्रणेता स्व. इन्द्रमणि बडोनी की जयंती पर उनका स्मरण किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड आंदोलन में स्व.बडोनी का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिया जाता है। स्व. इन्द्रमणि बडोनी 1994 के राज्य आंदोलन के सूत्रधार थे। वे देवभूमि के संस्कारों के अग्रदूत व पहाड़ के सच्चे हितैषी थे। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिये उनकी संकल्पनाओं एवं राज्य निर्माण के संघर्ष में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
2020-12-24